Jaunpur News : ​पैगंबर साहब के बताये रास्ते पर चलने से संवर जाती है दीन दुनिया

केराकत, जौनपुर। हजरत मौलाना रईसुल खैरी ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद स. के बताये हुए रास्ते पर चलने से इंसान की दीन दुनिया दोनों संवर जाया करती है। इंसान अगर सुकून शान्ति चाहता है तो पैगंबर साहब द्वारा दिये गये इंसानियत व मानवता के पैगाम ए मोहब्बत पर अमल करना होगा। मुंबई महाराष्ट्र के प्रख्यात उद्योपति हाजी जावेद खान द्वारा ग्राम मनियरा केराकत स्थित आवास पर आयोजित  ईद मिलादुन्नबी के जलसे को वह सम्बोधित कर रहे थे। हाफिज मो. साबिर अली घोसी मऊ ने तिलावते कलाम पाक से जलसे का आगाज किया। मौलाना कलीमुल्लाह मऊ ने भी पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा स. के हयाते ज़िन्दगी पर रोशनी डाली। देर रात तक चले जलसे में मौलाना सिप्तैन रजा, हाफिज मो. अनस आजमी व ताहिर अंसारी केराकत आदि ने अपने बेहतरीन नातिया कलाम सुनाकर जलसे में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर डा. बहादुर अली खान, अब्दुल सलाम एडवोकेट सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। हाजी जावेद खान ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post