Jaunpur News : जेसीआई जौनपुर के फ्लैग होस्टिंग के साथ जेसीआई सप्ताह का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर का जेसीआई सप्ताह का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के मैदान पर अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ जहां अतिथियों ने फीता काटकर जेसीआई सप्ताह का शानदार उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने गुब्बारे को हवा में छोड़कर एवं शान्ति का प्रतीक 2 सफेद कबूतर उड़ाकर मानवता संदेश के तहत जेसीआई सप्ताह का उद्घाटन किया।
जेसीआई सप्ताह के प्रथम दिन के कार्यक्रम के तहत फ्लैग होस्टिंग का कार्यक्रम भी किया गया। फ्लैग होस्टिंग में सभी अतिथियों एवं सदस्यों ने मिलकर जेसीआई के झण्डे को सलामी दी। कार्यक्रम में राज साहू ने जेसीआई आस्था पाठ किया जिसके बाद मुख्य अतिथि राम सूरत मौर्य ने जेसीआई द्वारा कोरोना काल में किये गये कार्यों की सराहना किया। जेसीआई को मानवता की सेवा की सच्ची संस्था बताया एवं संस्था को हर संभव मदद का वादा किया।
विशिष्ट अतिथि प्रभारी यातायात सुशील मिश्रा ने जेसीआई संस्था द्वारा किये गये सभी कार्यक्रमों की सराहना करते हुये जेसीआई की प्रशंसा किया। पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने पूरे भारत में 9 से 15 सितम्बर तक चलने वाले जेसीआई सप्ताह के बारे में बताया। पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ ने उपस्थित गणमान्य लोगों को जेसीआई सप्ताह के बारे में बताते हुये सभी पदाधिकारियों को संस्था के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सप्ताह चेयरमैन ताहिर कादरी, सप्ताह को-चेयरमैन अंजनी प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष प्रशान्त सिंह, कार्यक्रम संयोजक राजकुमार जायसवाल, रजत जायसवाल, राज साहू, राम कृपाल जायसवाल, श्रेष सेठ, सौरभ बरनवाल, रतन सिकरी, प्रदीप सिंह, संतोष मौर्य, यशवंत साहू, बसंत प्रजापति, राजदेव यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। समापन पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हफिज शाह ने किया। अन्त में सचिव सतीश जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post