Jaunpur News : ​टीईटी के विरोध में शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा

बदलापुर, जौनपुर। सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले में टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में रोष प्रकट करते हुये प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के पदाधिकारियों ने विधायक बदलापुर रमेश मिश्र को प्रधानमंत्री को सम्बोधित कर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेशीय महामन्त्री/जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि RTE एक्ट 2009 को परिवर्तित कर भारत सरकार का राजपत्र 2017 आया जो शिक्षकों के लिए काला कानून है। उसमें RTE एक्ट के लागू होने के पहले से जो शिक्षक कार्यरत थे, उन पर भी सेवा में बने रहने के लिए TET की अनिवार्यता को थोपा जा रहा है। जिला मंत्री डॉ. भानु प्रताप राव ने कहा कि भारत सरकार के राजपत्र 2017 में जब तक संशोधन नहीं होगा तब तक शिक्षकों के साथ उच्चतम न्यायालय न्याय नहीं कर पायेगा। बदलापुर अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पहले ही कहा है कि खेल के बीच में नियम नहीं बदले जाते लेकिन इसके बिल्कुल विपरीत निर्णय आया है। इस अवसर पर प्रदेशीय उपाध्यक्ष/मंत्री बदलापुर राय साहब यादव, बदलापुर ब्लाक अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, बदलापुर कोषाध्यक्ष शिलाजीत, रवीन्द्र प्रसाद तिवारी, चंद्र प्रकाश यादव, शशिधर तिवारी, सत्य नारायण यादव, आलोक यादव, देवेश मिश्र सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post