जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा महिला विंग लायनेस क्लब की पूर्व अध्यक्षा नीलम पाण्डेय की 5वीं पुण्यतिथि पर रचना विशेष विद्यालय रासमण्डल में दिव्यांग बच्चों को ड्रेस व आवश्यक सामग्री वितरण किया। नीलम जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुये उपस्थित छात्र—छात्राओं, शिक्षक, लायन्स व परिवार के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
इस दौरान संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने कहा कि नीलम जी की पुण्यतिथि को समाजसेवा के माध्यम से यादगार बनाना एक महत्वपूर्ण कार्य है जो उनके प्रति आपकी गहरी भावनाओं को व्यक्त करता है। दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि स्व. पाण्डेय शांत स्वभाव की बहुत ही नेक दिल महिला थीं। उनकी पुण्यतिथि पर दिव्यांग बच्चों के बीच सेवा व स्नेह बांटना बहुत ही सराहनीय प्रयास है।संयोजक अमित पाण्डेय ने कहा कि दिव्यांग बच्चे ईश्वर का स्वरूप होते हैं और उनका सहयोग करना जीवन का एक उद्देश्य होना चाहिए। नीलम जी सदैव दीन दुखियों की सेवा करने हेतु प्रोत्साहित करती थीं। उनके द्वारा दिए गए संस्कारों से प्रेरणा लेते हुए इस पुण्यतिथि को दिव्यांग बच्चों की सेवा में समर्पित किया। विद्यालय प्रबंधक नसीम अख्तर ने आभार व्यक्त किया। संचालन डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
इस अवसर पर जेपी पाण्डेय, डॉ अजय पाण्डेय, डा कुसुम पाण्डेय, सचिव योगेश साहू, अरुण त्रिपाठी, शकील अहमद, डॉ अजीत कपूर, सोमेश्वर केसरवानी, डॉ अपूर्व पाण्डेय, डॉ आन्या पाण्डेय, रामकुमार साहू, शिवानंद अग्रहरी, सुशील अग्रहरी, आशीष मिश्रा, रजत मिश्रा, उमेश मिश्रा, गुलाम अब्बास ज़ैदी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment