Jaunpur News : ​बेलाव घाट में मिली लाश, मचा हड़कम्प

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोमती नदी के बेलाव घाट पर शनिवार को एक लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। उक्त घाट पर शनिवार को किसी स्थानीय व्यक्ति की नजर नदी में औंधे मुंह पड़ी लाश पर पड़ी। उसने लोगों को जानकारी दिया। उसके बाद पुलिस भी पहुंच गई। लाश की शिनाख्त नही हो पाई। एसआई विजय सिंह सूचना पर मौके पर जाकर लाश को बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि मृतक कई दिन पूर्व डूबा लग रहा है। लाश पानी से फूल चुकी है। सिर के बाल भी नही है। फिलहाल उसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post