मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत पाली सुभाषपुर गांव निवासी आशुतोष तिवारी की पुत्री आस्था तिवारी सिलवासा में ही रहकर अपनी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। वहां पर सचिवालय के सभागार में हुए हिंदी वाक प्रतियोगिता में उनको पहला स्थान प्राप्त हुआ जिससे परिजनों और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस सफलता का श्रेय आस्था ने अपने पिता आशुतोष और माता पूर्णिमा को दिया। उनके इस सफलता पर सभी परिजन और क्षेत्रवासियों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बधाई देने वालों में सुमन दूबे, अनुराग दूबे, साक्षी, प्राची, अंश, संजय पांडेय, पूनम, दीपक, बृजराज तिवारी आदि प्रमुख रहे।
Jaunpur News : हिन्दी वाक प्रतियोगिता में आस्था प्रथम
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment