Jaunpur News : ​डीएम ने की जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट डा. दिनेश चन्द्र के द्वारा जनपद में श्री दुर्गा पूजनोत्सव एवं विजय दशमी (दशहरा) पर्व के अंतर्गत मुख्य पर्व महाअष्टमी, महानवमी एवं मूर्ति विसर्जन तथा राष्ट्रीय पर्व एवं गांधी जयन्ती के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह और तहसील क्षेत्र हेतु अपने-अपने तहसील के उपजिलाधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। इसके साथ ही तहसील सदर, शाहगंज एवं केराकत क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान को एवं तहसील मड़ियाहूं, मछलीशहर और बदलापुर क्षेत्र के लिए सुपर जोनल अधिकारी के रुप में तैनात किया गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post