खेतासराय, जौनपुर। दुर्गा पूजा, दशहरा और बारावफात को लेकर मंगलवार को शान्ति समिति की बैठक हुई जहां बताया गया कि मूर्ति स्थापना के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। पण्डाल में बालू और पानी की व्यवस्था कमेटी की जिम्मेदारी होगी जिससे आगलगी की घटना पर तत्काल काबू पाया जा सके।
इस मौके पर डीएसपी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि त्योहार पारंपरिक होना चाहिए, नई परंपरा कायम करने पर कानूनी कार्रवाई होगी उन्होंने कहा किमूर्ति स्थापना के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा।नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने कहा कि दुर्गा पण्डाल और रामलीला के कार्यक्रम स्थाल को लेकर अगर कोई विवाद हो तो उसकी सूचना पहले ही दी जाय जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके।
बैठक में बारावफात को लेकर भी चर्चा की गई। 14 और 15 को मनाए जाने वाले इस त्योहार के लिए पुराने रीति-रिवाजों का पालन करने की बात कही गई।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, अधिशासी अधिकारी अल्का मौर्या, चेयरमैन वसीम अहमद, सैय्यद ताहिर, बलिहारी राजभर, निशनाथ यादव, अशोक प्रधान, सलीम सभासद समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment