Jaunpur News : ​बाराबंकी में हुए लाठीचार्ज व शैक्षिक अनियमितताओं के विरोध में अभाविप ने निकाली मशाल यात्रा

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं ने टीडी कॉलेज से जेसीज चौराहा तक विशाल मशाल यात्रा निकाली। यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता मशाल लेकर सड़कों पर उतरे और न्याय की मांग करते हुए जोरदार नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि बाराबंकी प्रकरण में दोषी पुलिसकर्मियों व बाहरी गुंडों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। विधि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो तथा बिना अनुमति अवैध पाठ्यक्रम संचालन पर रोक लगे। उच्च शिक्षा परिषद के आदेशों का तत्काल पालन हो और जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित किया जाए। श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे और निर्माण को हटाया जाए। इस मशाल यात्रा में तमाम छात्र-छात्राएँ एवं परिषद कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और जोरदार नारे लगाते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई, छात्रों के भविष्य की रक्षा तथा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की माँग की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन और सरकार समय रहते ठोस कदम नहीं उठाते तो परिषद व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post