शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने मंगलवार को गैरवांह में स्थापित कराए जा रहे सीबीजी प्लांट के अधिकारियों व तहसील प्रशासन की संयुक्त बैठक कर प्लांट निर्माण में आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया।
स्थानीय डाक बंगले में आयोजित बैठक में शामिल होने दिल्ली से आए इंडियन ऑयल के प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद्र गुप्ता, चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर तरुण रैना व सीबीजी प्लांट के प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार ने प्लांट निर्माण की प्रगति को विस्तृत रूप से विधायक के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पूरी गति में चल रहा है जिससे आगामी 31 मार्च तक प्लांट को चालू कर देने का लक्ष्य रखा गया है। जल्द ही प्लांट के चारों तरफ चारदीवारी का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्लांट तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाना सबसे जरूरी है। मार्ग का निर्माण सिंचाई विभाग की नहर के बगल से होना है।
श्री सिंह ने सड़क निर्माण हेतु तत्काल सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता सुनील गुप्ता से बात करने के साथ ही प्लांट के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन व प्रशासन स्तर पर जिस भी जगह कोई समस्या आए उन्हें व्यक्तिगत रूप से अवगत कराया जाए। इस अवसर एसडीएम कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्थानीय डाक बंगले में आयोजित बैठक में शामिल होने दिल्ली से आए इंडियन ऑयल के प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद्र गुप्ता, चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर तरुण रैना व सीबीजी प्लांट के प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार ने प्लांट निर्माण की प्रगति को विस्तृत रूप से विधायक के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पूरी गति में चल रहा है जिससे आगामी 31 मार्च तक प्लांट को चालू कर देने का लक्ष्य रखा गया है। जल्द ही प्लांट के चारों तरफ चारदीवारी का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्लांट तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाना सबसे जरूरी है। मार्ग का निर्माण सिंचाई विभाग की नहर के बगल से होना है।
श्री सिंह ने सड़क निर्माण हेतु तत्काल सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता सुनील गुप्ता से बात करने के साथ ही प्लांट के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन व प्रशासन स्तर पर जिस भी जगह कोई समस्या आए उन्हें व्यक्तिगत रूप से अवगत कराया जाए। इस अवसर एसडीएम कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment