जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर डॉ प्रदीप सिंह का स्वागत समारोह द मर्सी क्लब जौनपुर एवं विकास खंड जलालपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया। क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद ने डॉ प्रदीप को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि अपने परिवार के सदस्य को ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जैसे बड़े संगठन ने इनकी कार्यशैली एवं कुशल नेतृत्व को देखते हुए दूसरी बार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना है। डॉ प्रदीप बहुत ही सरल, सहज और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं तथा सभी के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं।
वहीं डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि आज स्वागत हमारा नहीं, बल्कि आप सभी महनीय सर्वसमाज के लोगों का है, क्योंकि आपके स्नेह, सहयोग, प्यार, विश्वास एवं आशीर्वाद से ही हमें प्रदेश संगठन में शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली है जिस हेतु हम उपस्थित सभी गणमान्य जनों के आभारी एवं कृतज्ञ हैं। उन्होंने द मर्सी क्लब द्वारा समाज के विकास के लिए चलाए जा रहे समस्त वेलफेयर कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया।विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी जलालपुर जगदीश कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सरकारी एवं सामाजिक कार्यों में अद्भुत समन्वय स्थापित करते हैं जो उनके व्यक्तित्व की विशेषता है। क्षेत्र की जनता सामाजिक संस्था द मर्सी क्लब के माध्यम से भी सरकार द्वारा संचालित जनउपयोगी सुविधाओं का लाभ ले सकती है। जलालपुर व्यापार मंडल के संरक्षक विशिष्ट अतिथि संकठा प्रसाद गुप्ता ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को आशीर्वाद देते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित विशिष्ट जनों को माल्यार्पण करते हुये स्वागत तथा रुद्राक्ष का पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. आरपी विश्वकर्मा एवं संचालन सचिव संजय गौड़ ने किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त ए.डी.ओ. (पंचायत) ओंकार नाथ मिश्र, अशोक मौर्य, प्रभारी अमित सिंह, अनिल यादव, डा. अकील अहमद, पवन प्रजापति, अभिषेक गुप्ता, मुकेश अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, इसरार अहमद, इमरान अहमद, सिद्धार्थ सोनी, अमित यादव, हरीश सरोज, भुल्लन भारती, सरिता देवी, प्रेम बहादुर यादव, सरोजा देवी, वन्दना, संकठा गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, अब्दुल कलाम, शोभनाथ मौर्य, शिवहरि सिंह, अभय यादव, अजय राजभर, अजय मौर्य, सत्य प्रकाश सिंह, प्रमोद शर्मा, ज्ञानेंद्र मिश्र, पिंकी गुरु सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment