Jaunpur News : खाने में चीनी, नमक व तेल का कम से कम उपयोग किया जाय: गीता बिन्द

खुटहन, जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 8वां पोषण माह 2025 के तहत पोषण पंचायत का आयोजन सदस्य राज्य महिला आयोग गीता बिन्द की अध्यक्षता में स्थानीय विकास खण्ड सभागार में किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सदस्य श्रीमती बिन्द ने बताया कि हम अपने स्थानीय व मौसमी फल व सब्जियों को उगाकर कुपोषण को समाप्त कर पोषण प्राप्त कर सकते हैं। सभी लोग यह कोशिश करें कि अपने खाने में चीनी, नमक व तेल का कम से कम उपयोग किया जाय। पोषण माह को जन आन्दोलन बनाना पड़ेगा, तभी देश स्वस्थ होगा और विकसित होगा।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये मौके पर ही 112 नम्बर पर काॅल करके पुलिस वैन बुलाकर उपस्थित लोगों को 112 की कार्यप्रणाली समझाई। जिला प्रोबेशन अधिकारी बिजय पाण्डेय ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पान्शरशीप योजना, पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, 1098 चाइल्ड लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन के साथ ही बाल विवाह एवं महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ अधिनियम 2013 के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा किया।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश यादव ने पोषण अभियान के बारे में बताया तो स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने 5 से 6 वर्ष के बीच लगने वाले डी0पी0टी0 बूस्टर व 10 व 16 वर्ष की आयु में टिटनेस एवं गलाघोटू का टीका लगवाये जाने का आह्वान किया जिससे हमारी युवा स्वस्थ हो। ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने समस्त आगन्तुकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को श्रीमती बिन्द ने पोषण शपथ दिलाई। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मौसमी व स्थानीय फल, सब्जियों से पोषण कैसे प्राप्त करें के सम्बन्ध में स्टाॅल लगाया गया जिसका सभी अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया।
कार्यक्रम में 3 बच्चों को अन्नप्रासन एवं 3 गर्भवती महिलाओं गोदभराई किया गया। साथ ही सभी महिलाओं और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सहजन का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आह्वान एक पेड़ माॅ के नाम पर विकास खण्ड परिसर में सहजन का पौधा रोपित किया। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी खुटहन सुरेश यादव ने किया।
इस अवसर पर डा0 प्रदीप कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन, बाल संरक्षण अधिकारी, मुख्य सेविका सुशीला वर्मा, ब्लाक कोआर्डिनेटर बिपिन यादव, खुटहन थाने के उपनिरीक्षणगण अजय शर्मा, होरिल यादव, रामधनी यादव, परमानन्द त्रिपाठी, महिला कान्स्टेबल आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 200 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post