Jaunpur News : ​स्वस्थ रहने के लिये साफ-सफाई का ध्यान देने की जरूरत: अरविन्द

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के घिसुआ खुर्द गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय के प्रांगण में एकल विद्यालय अभियान द्वारा आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया। आरोग्य स्वास्थ्य शिविर के दौरान मुख्य अतिथि ने आये हुए सभी लोगों से अपने उद्बोधन में अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हम सभी लोगों को साफ-सफाई का ध्यान देना चाहिए। मुख्य अतिथि ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए मौसम के अनुसार चिकित्सकों से परामर्श लेना चाहिए ताकि चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार हम सभी लोग रहने का प्रयास करें ताकि स्वस्थ बने रहे और परिवार के लोग भी स्वस्थ बने रहें। आरोग्य स्वास्थ्य शिविर के दौरान मेडिकल कॉलेज जौनपुर से डा. अनिल विश्वकर्मा सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद रहे। चिकित्सकों के द्वारा आरोग्य स्वास्थ्य शिविर के दौरान सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य प्ररिक्षण किया गया तथा लोगों को नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग बराबर चिकित्सकीय परामर्श लेते रहिए ताकि आप सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ बने रहे। इस दौरान अवधेश प्रजापति, इन्देश कुमार, वन्दना गुप्ता, सुरेश कुमार यादव, जीरा देवी, फुलमाला देवी, गीता देवी, राधिका देवी, ज्योति आदि मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post