Jaunpur News : लगातार बारिश से कच्चा कच्चा मकान, परिवार हुये बेघर, 4 पशुओं की हुई मौत

खेतासराय, जौनपुर। पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बरसात ने ग्रामीण इलाकों में आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। खेत-खलिहान ही नहीं, बल्कि अब लोगों की छतें भी इस बारिश की मार से सुरक्षित नहीं रह गईं। शनिवार की भोर क्षेत्र के यूनुसपुर गाँव में एक कच्चा मकान गिरकर जमींदोज हो गया जिससे वहां रह रहे गरीब परिवार के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गाँव निवासी दयाराम गौतम पुत्र साहबदीन गौतम का कच्चा मकान शनिवार की सुबह करीब 4 बजे अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। सौभाग्य से घटना के समय परिवार के सदस्य घर के भीतर मौजूद नहीं थे जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि मकान से सटे हिस्से में बने शेड में दयाराम गौतम द्वारा पाले जा रहे सूअर दब गए और चार जानवरों की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी कीमत लगभग 75 हजार रुपये आंकी जा रही है।
दयाराम का परिवार बेहद गरीब है। वे अपनी पत्नी, बेटे-बहू और तीन पोता-पोती के साथ रहते हैं। मकान गिरने से अब पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक तंगी के बावजूद इस परिवार को अब तक सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। बारिश और पशुओं की मौत से उपजे संकट ने परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को आवास, पशु क्षति मुआवजा और राहत सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जाय।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post