Jaunpur News : ​सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में 293 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

चंदवक, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पर बुधवार  को स्वस्थ नारी, सशक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन  पूर्व विधायक  गुलाब सरोज एवं जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह द्वारा किया गया। मेले में महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच एवं स्वास्थ्य सेवाएं जैसे नेत्र रक्तचाप मधुमेह दंत जांच कैंसर एवं क्षय रोग जांच, गर्भवती महिलाओं हेतु पुरुषों पूर्व जांच टीकाकरण, एनीमिया की जांच की सुविधा प्रदान की गई। मेले में आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड भी बनाए गए।
मेले में पोषण विभाग द्वारा भी स्टाल लगाया गया , जिसमें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। खाने में चीनी व तेल का प्रयोग कम करने, मोटापा कम करने, स्वच्छता पोषण एवं योग की भी जानकारी प्रदान की गई। मेले में 293 मरीज का इलाज किया गया जिसमें 215 लोगों की लैब जांच की गई। 37 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप , 61 मरीज का हीमोग्लोबिन जांच, 85 मरीजों की शुगर जांच, 58 मरीजो का सीबीसी जांच किया गया। यह स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों बजरंग नगर ,हिसामपुर एवं हीरापुर मचहटी तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर भी चलाया गया।  मेला अनवरत रूप से 2 अक्टूबर तक चलेगा । मेले में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार गुप्ता के साथ साथ विभाग के अन्य समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post