Jaunpur News : सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में मनाया गया 10वां आयुर्वेद दिवस

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में शनिवार को 10वां आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां आयुर्वेद के महत्व एवं प्रासंगिकता पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता ने कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति ही नहीं, बल्कि व्यक्ति और पर्यावरण के बीच संतुलन पर आधारित एक जीवन शैली है। यह एक स्वस्थ ग्रह के निर्माण में योगदान करता है। वर्ष 2025 की आयुर्वेद दिवस की थीम है। लोगों एवं ग्रह के लिए आयुर्वेद, जो समग्र स्वास्थ्य और प्रकृति के साथ सामंजस्य पर केंद्रित है।
जीव विज्ञान प्रवक्ता अच्छे लाल ने प्राचीन काल से लेकर आधुनिक युग तक आयुर्वेद की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शरीर, मन और भावनाओं के संतुलन का विज्ञान है। साथ ही उन्होंने अष्टांग योग और चरक सूत्रों के माध्यम से दैनिक जीवन में आयुर्वेद की महत्ता समझाई।
विज्ञान अध्यापक अजय कुमार के नेतृत्व में श्रेया पाल, आयुष विश्वकर्मा, अभिनव पाण्डेय, सृष्टि, श्रेया अस्थाना, शुभम दीक्षित, शिवांशु तिवारी, मोहम्मद अफसरान, शिवांगी, आकांक्षा, मंजू विश्वकर्मा, उज्ज्वल अस्थाना, सुजल, अंकिता सिंह, सोनाली कनौजिया एवं इच्छा सिंह ने औषधीय पेड़ों का प्रदर्शन किया तथा उनके औषधीय गुणों से सभी को परिचित कराया। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post