Sultanpur News : ​लगातार तीसरे दिन भी सक्रिय दिखा मानव रक्त फाउण्डेशन ट्रस्ट व विश्व ज्योति जन संचार समिति

सुल्तानपुर। पानी के साथ समस्याएं खत्म नहीं हो जाती हैं। ऐसे में विश्व ज्योति जनसंचार समिति, सौहार्द पीस सेंटर मानव रक्त फाउंडेशन की टीम ने पीड़ित लोगों को लाई, चना, गुड़, सत्तू, नमकीन, बिस्कुट और दवाई इत्यादि का पैकेट उपलब्ध कराया। बताते चलें कि मानव रक्त फाउंडेशन ट्रस्ट पिछले कई सालों से तमाम अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर रक्तदान, वस्त्रदान, पर्यावरण संरक्षण, हाशिए के लोगों के उत्थान पर काम कर रहा है। फादर दयाकार ने कहा कि बाढ़ का पानी कम होने के साथ घाटों के किनारे पर बस्तियों में लगातार बीमारियों के बढ़ने की संभावना है जिसके लिए निःशुल्क हेल्थ कैंप की शुरूआत भी हो गई है। शिविर में सैंट मैरिज स्कूल की सिस्टर्स एलसी, पुष्पिता, निरुपमा, ट्रेसा साथ समाजसेवी अजय, रवि, मनोज, मरियानुष, अबू हाशिम, फादर दयाकर आदि उपस्थित थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post