स्कूल बस की चपेट में आने से इंटर कालेज के शिक्षक की मौत। Sanchar Setu



(अजीत सिंह)

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से केपी इंटर कॉलेज के शिक्षक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान संतोष मोदनवाल (60 वर्ष) पुत्र लक्ष्मीकांत बरनवाल निवासी जौनपुर के रूप में हुई है। वह प्रतिदिन की तरह अपने घर से बाइक पर सवार होकर केपी इंटर कॉलेज में पढ़ाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सोलंकी बिल्डिंग मटेरियल के पास पहुंचे, उसी दौरान बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल संतोष बरनवाल को लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post