पी.एच.डी. की मौखिक परीक्षा (वाइवा) सम्पन्न। Sanchar Setu





जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में शोधार्थी  संजय कुमार वर्मा, पुत्र श्री नन्हकू वर्मा, ग्राम कानूवानी (कुशहा), पोस्ट कानूवानी, जनपद जौनपुर द्वारा "राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रति माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की जागरूकता एवं अभिवृति का अध्ययन" विषय पर पीएच.डी. की मौखिक परीक्षा (वाइवा) सम्पन्न हुई। यह शोधकार्य श्री संजय कुमार वर्मा ने बयालसी पी.जी. कॉलेज, जलालपुर, जौनपुर के शिक्षाशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ गायत्री प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में सफलतापूर्वक पूरा किया। संजय कुमार वर्मा ने अपनी उपलब्धि के लिए सबसे पहले अपने शोध निर्देशक डॉ गायत्री प्रसाद सिंह के प्रति कोटि-कोटि नमन एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ सिंह के ममतामयी मार्गदर्शन, सतत प्रोत्साहन और विद्वत्तापूर्ण निर्देशन के बिना इस शोधकार्य की पूर्णता संभव नहीं थी। साथ ही महाविद्यालय के सहनिर्देशक डॉ बृजेश कुमार मिश्रा (विभागाध्यक्ष) का भी संजय ने समय-समय पर मिला सहयोग और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। वे कहते हैं कि डॉ मिश्र के नैतिक व शैक्षणिक समर्थन से मुझे शोध की कठिन राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। संजय कुमार वर्मा ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ अलकेश्वरी सिंह के प्रति भी विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्राचार्या जी का स्नेह, सहयोग और प्रोत्साहन प्राप्त हुए बिना यह शुभ कार्य पूर्ण करना संभव नहीं था। साथ ही उन्होंने अपने परिवार, मित्रगण एवं शोध केंद्र के सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास, प्रेम, सहयोग और मार्गदर्शन से ही यह नियत लक्ष्य प्राप्त हुआ। शोध के विषय में जानकारी देते हुए श्री संजय वर्मा ने बताया कि "राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रति माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की जागरूकता और उनकी अभिवृति" के गहन अध्ययन से स्पष्ट हुआ कि नीतिगत योजनाओं की सफलता के लिए शिक्षकों की सोच और भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। परिणामस्वरूप छात्रों के शैक्षिक विकास एवं नीति के प्रभावी क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त होता है। इस उपलब्धि को लेकर बयालसी पी.जी. कॉलेज परिवार में प्रसन्नता का माहौल है। समस्त शिक्षकों, सहयोगियों और शोध केंद्र के सदस्यों ने संजय वर्मा को शुभकामनाएँ दीं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post