Jaunpur News : वीआईपी के रहते आखिर क्यों नहीं हो पा रहा समस्या का निवारण?

बारिश के दिनों में शास्त्री नगर, काली कुत्ती, उमरपुर की हालत नारकीय
जौनपुर| नगर के शास्त्री नगर, काली कुत्ती, उमरपुर, हरिबंधनपुर की स्थिति इस समय इतनी नारकीय हो गयी है कि वहां रहना तो दूर, उधर से गुजरने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा है। इसको लेकर यहां के निवासियों ने कई बार जिलाधिकारी सहित तमाम सम्बन्धित लोगों से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा। साथ ही बारिश के मौसम में उत्पन्न होने वाली समस्या से निजात दिलाने की मांग किया लेकिन चाहे जिसकी सरकार आ जाय, चाहे कोई भी पार्टी का सभासद बन जाय, चाहे कोई डीएम आ जाय, सांसद या विधायक हो जाय, कोई भी इस समस्या को गम्भीर रूप से नहीं लेता है।
उपरोक्त मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि ओलन्दगंज से मैहर देवी मंदिर मार्ग पर स्थित उक्त मोहल्लों की समस्या उस समय और बढ़ जाती है जब बारिश होती है। कई वर्षों से बारिश में पानी के निष्कासन की व्यवस्था अत्यन्त दुर्लभ है। बारिश होने पर उपरोक्त मोहल्ले में जलभराव इतना अधिक हो जाता है कि लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। ऐसे में लोगों का बाहर निकलना दूभर हो जाता है। इतना ही नहीं, राहगीर का चलना दुश्वार हो जाता है जो आये दिन गिरकर घायल भी हो जाते हैं।
बता दें कि उक्त मार्ग पर तमाम विद्यालय संचालित हैं जिसके चलते स्कूली बच्चों एवं वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में वे इस तरह फंस जाते हैं कि घण्टों बाद स्कूल व घर पहुंच पाते हैं जिसके चलते बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या पिछले एक दशक से है लेकिन किसी का ध्यान इन मोहल्लों की तरफ नहीं पड़ता है। बता दें कि उपरोक्त मोहल्ले में सांसद, शिक्षक, अधिवक्ता, डाक्टर, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ आदि बड़े-बड़े लोग का निवास है लेकिन इसके बावजूद भी कोई इस समस्या को गम्भीर रूप से नहीं लेता है जिसके चलते समस्या जस की तस बनी हुई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post