Jaunpur News : ​स्वच्छ भारत मिशन की योजना फेल, कूड़ा घर को बना दिया गोदाम

खेतासराय, जौनपुर। सोंधी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सबरहद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए आरसी सेन्टर का निर्माण योजना फेल हो गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के सूखे और गीले कचरे को एकत्र कर रसायनिक और जैविक खाद बनाना था लेकिन इसका क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो रहा है।
कूड़ा घर में कचरे की जगह एक कबाड़ी को किराए पर देकर उसको कबाड़ी का गोदाम बना दिया गया है। कचरा ढोने के लिए खरीदी गई गाड़ी का उपयोग नहीं हो रहा है, बल्कि वह गाड़ी ग्राम प्रधान के पास रखी गई है। ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण गांव में गन्दगी फैली हुई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कूड़ा घर को सिर्फ रंग रोगन से चमकाया गया है लेकिन इसका उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद गांव की सफाई का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने अपना नाम गुप्त रखते हुए यह जानकारी दी है।
पूछे जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी विपिन यादव ने कहा कि कूड़ा घर को एक कबाड़ी को गोदाम के लिए दिया गया है जिससे भाड़ा मिलता है। उन्होंने कहा कि इससे ग्राम पंचायत की आय बढ़ती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और गांव की सफाई के लिए काम करना चाहिये।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post