Jaunpur News : आभूषण विक्रेता से लाखों रूपये के जेवरात की हुई छिनैती

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर बिंद गांव के पास सोमवार को फेरी लगाने वाले आभूषण व्यवसायी से गहनों से भरा बैग बदमाश लेकर फरार हो गये। पीड़ित प्रेमचन्द गिरि ने एक नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है जिसमें एक दिन पूर्व हुई झड़प को लेकर घटना की आशंका जताई गई है।
पीड़ित प्रेमचन्द गिरि अढ़नपुर गांव का निवासी है और फेरी लगाकर आभूषण बेचने का काम करता है। पीड़ित का कहना है कि सोमवार को वह आभूषण बेचने जा रहा था जब करीमपुर बिंद गांव के पास मुंह बांधे अपाचे सवार 3 बदमाश उसे रोक कर धमकाते हुए गाड़ी की डिग्गी से गहनों का भरा बैग लेकर फरार हो गये। पीड़ित के अनुसार छीने गये बैग में लगभग दो लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवरात थे।
पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी के बाद उसे थाने लेकर चली गई। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि पीड़ित का दो दिन पहले एक युवक से विवाद हुआ था। पीड़ित ने छिनैती की घटना में उसे नामजद किया है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर शीघ्र घटना का अनावरण किया जायेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post