जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने शनिवार की देर शाम बड़ी कार्रवाई किया। यू डायस डाटा में स्टूडेंट फीडिंग एवं ड्रॉपबॉक्स में अत्यधिक पेंडेंसी होने के कारण नौ ब्लाक के बीईओ समेत 50 से अधिक कार्मिकों का वेतन रोक दिया। इसमें धर्मापुर, बरसठी, सुजानगंज, शाहगंज, सिरकोनी, जौनपुर, केराकत, मड़ियाहूं, महराजगंज ब्लाक के बीईओ, जिला समन्वयक एमआईएस/एमआईएस इंचार्ज एवं सम्बंधित ब्लॉक के एमआईएस/क्वालिटी/को-ऑर्डिनेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक लेखाकार एवं कार्यालय सहायक शामिल हैं। बीएसए ने इन सभी लोगों का अगस्त महीने का वेतन, मानदेय रोक दिया है। सुधार न होने पर आगे की कार्यवाही करने की चेतावनी दिया। सम्बन्धित कार्मिकों को युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण किये जाने के लिए भी सख्त निर्देश दिया। बीएसए ने मान्यता प्राप्त विद्यालयों को समय के अंदर कार्य पूर्ण न होने पर मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
Jaunpur News : यू-डायस पेंडेंसी अधिक होने पर बीएसए ने की बड़ी कार्यवाही
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment