Jaunpur News : ​जौनपुर में परम्परागत ढंग से मनाया गया अखण्ड भारत संकल्प दिवस

माता, पिता, गुरू के ऋण से बड़ा होता है राष्ट्र धर्म का ऋण: अजय पाण्डेय
जौनपुर। अखण्ड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी आयाम मिलकर मुख्यालय पर श्रीराम जानकी मठ गूलर घाट के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रीति मिश्र फलाहारी महराज विभाग धर्माचार्य अध्यक्ष और संचालन सुधीर कुमार जिला मंत्री ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डा. विरेन्द्र प्रताप सिंह प्रान्त कार्याध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कहा कि अखण्ड भारत को कब—कब बांटा गया, उस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारी भारत माता ने हजारों वर्षों की गुलामी को झेला है परन्तु भारत माता के उन सपूतों के साथ हमारी वीरांगनाओं अपने प्राणों की आहुत देकर उन बेड़ियों को काटकर आजादी पाया था।
इसी क्रम में अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कहा कि आजादी के दीवानों ने कई बार लड़ाइयों को जीतकर भारत माता को आजाद कराया परन्तु देश और विदेश की राजनीति ने आजाद भारत में धार्मिक  विष डालकर देश का अंतिम बंटवारा 14 अगस्त 1947 में करा दिया और उस दंश को दंश आजतक झेल रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पर माता, पिता, गुरू के ऋण से बड़ा ऋण अपने देश का होता है, इसलिये आज पुनः भारत माता की अस्मिता और सुरक्षा की महती जिम्मेदारी हमारी है  परन्तु यह किसी चुनौती से कम नहीं है। इसके लिये आज भूमण्डल के सभी सनातनियों का एकत्रीकरण महत्वपूर्ण है। अन्त में फलाहारी महराज ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के निर्देश पर श्री हनुमान चालीसा पाठ केन्द्र पर विशेष बल देकर प्रत्येक गांव, वार्ड, ब्लाक तहसील तक श्री हनुमान चालीसा पाठ केन्द्र बनाये जाने पर हम सभी का एकत्रित कारण हो सकती हैं जिसके लिए हमें संकल्प लेना होगा।
इस अवसर पर रूद्र प्रताप श्रीवास्तव विभाग उपाध्यक्ष, जितेन्द्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, सचिन श्रीवास्तव जिला मंत्री अहिप, आशीष श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष, रतन सिंह परमार ब्लाक अध्यक्ष, मंजीत सिंह चौहान ब्लाक अध्यक्ष राबद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post