Jaunpur News : ​मनरेगा भुगतान में अनियमितता के खिलाफ प्रधान संघ सुजानगंज ने दिया ज्ञापन

सुजानगंज, जौनपुर। मनरेगा भुगतान में अनियमितता का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी सुजानगंज को अखिल भारतीय प्रधान संघ सुजानगंज ने ज्ञापन दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधान संघ अध्यक्ष सावित्री सिंह पत्नी चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा मनरेगा भुगतान में धांधली का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी सुजानगंज को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए मांग किया कि मनरेगा भुगतान के संदर्भ में शासन द्वारा आदेशित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 वर्ष में हुए मनरेगा कार्यों का भुगतान पहले किया जाना था। वित्तीय वर्ष 2024-25 वर्ष का मनरेगा में हुए कार्यों का भुगतान पहले कर दिया गया जो शासन के आदेशों की अवहेलना है। प्रधान संघ का आरोप है कि कुछ ब्लाक कर्मचारी द्वारा शासन के आदेशों को ताक पर रखते हुए गलत ढंग से मनरेगा में हुए कार्यों का भुगतान कर दिया।
प्रधान संघ सुजानगंज ने मांग किया कि ऐसे गलत कार्य करने वाले कर्मचारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। इस संदर्भ में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई करते हुए तत्काल मनरेगा भुगतान में सम्मिलित 3 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जवाब आने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post