Jaunpur News : ​चाचा—भतीजे में हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में हुई तब्दील

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चिटकों गांव में चाचा भतीजे से हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई जिसमें भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।देखते ही देखते घटना आग की तरह समूचे गांव ने फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर अन्य 3 की तलाश में जुट गई है।
विदित हो कि छोटी चिटको राजभर बस्ती निवासी रामदयाल राजभर ने बीती रात अपने भतीजे 32 वर्षीय राजकुमार को खाना खाने के लिए बुलाया। राजकुमार अपने साथियों के साथ घर के बाहर बैठा था। चाचा के बुलाने का अंदाज भतीजे को अच्छा नहीं लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। इसी दौरान रामदयाल घर से लाठी लेकर आया और भतीजे के सिर पर वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी रामदयाल मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत रजक और चंदवक थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेना चाहा लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीण मुख्य आरोपी सहित सभी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने एहतियात बरती और 4 लोगों को गिरफ्तार कर ले गई। मामले में नगर पुलिस उपाधीक्षक आयुष श्रीवास्तव ने वीडियो बाइट जारी कर बताया कि 3 आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post