Jaunpur News : ​स्वयं सहायता समूह की दीदियों, बालिकाओं एवं महिला शिक्षकों ने रक्षाबंधन कार्यक्रम

जौनपुर। स्वयं सहायता समूह की दीदियों एवं स्कूल के बालिकाओं (बच्चों) तथा महिला शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, रिक्यूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को स्वयं सहायता समूह की दीदियों एवं स्कूल के बालिकाओं (बच्चों) तथा महिला शिक्षकों द्वारा कलाई पर राखी बाँधी गई। उक्त कार्यक्रम में समूह की दीदियों द्वारा निर्मित रक्षा सूत्र का उपयोग किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के आह्वान पर सभी ने महिला सम्मान, राष्ट्ररक्षा एवं अनवरत देश की सेवा करने का संकल्प भी लिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post