Jaunpur News : जीवन ज्योति सेवा फाउण्डेशन ने तमाम बहनों को किया सम्मानित

जौनपुर। भाई-बहन के प्रेम और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर जीवन ज्योति सेवा फाउण्डेशन द्वारा रामनगर विकास खण्ड सुइथाकला में आयोजित सम्मान समारोह में तमाम बहनें जीवन ज्योति रक्षा सम्मान से सम्मानित हुईं। समारोह में जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह को रामनगर की 500 से अधिक बहनों ने प्रेम और विश्वास के प्रतीक रक्षा सूत्र बांधकर अपना असीम स्नेह और आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में श्री सिंह ने क्षेत्र की अनेक बहनों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, मिष्ठान और स्मृति चिन्ह भेंट करके जीवन ज्योति रक्षा सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही कहा कि क्षेत्र की बहनों ने आज रक्षा सूत्र बांधकर जो स्नेह प्रदान किया है, उसका मैं सदैव ऋणी और उनकी सभी समस्याओं के लिए तत्पर रहूंगा। पिछले 8 वर्षों से फाउंडेशन निरंतर कार्य कर रहा है। उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में वृक्षारोपण समेत तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। फाउंडेशन का लक्ष्य है कि जो बच्चे गरीब है उन तक शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं भी पहुंचाई जा सके। इसके तहत फाउंडेशन लगातार काम कर रहा है।
इस अवसर पर ज्योति सिंह अध्यक्ष जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन, राकेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अवधेश दुबे अर्शिया मंडल अध्यक्ष भाजपा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post