Jaunpur News : ​कानुवानी में मुसहर सम्मान सम्मेलन का हुआ आयोजन

केराकत, जौनपुर। आदिवासी स्वाभिमान पार्टी बिरसा मुंडा के बैनर तले शनिवार को कानूवानी गांव में विश्व आदिवासी दिवस पर मुसहर सम्मान सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजवादी पार्टी की अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री व्यास गौड़ ने कहा कि बिरसा मुंडा दबे—कुचले आदिवासियों के भगवान के रूप में याद किए जाते हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बनवासी समाज को राजनीतिक सामाजिक भागीदारी देने की बात कर रहे हैं। पीडीए का अभिन्न अंग हैं मुसहर समाज के लोग।
कार्यकम में विशिष्ट अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज व जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बनवासी बस्तियों में सोलर लाइट लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि किसी भी वनवासी बस्ती में अब अंधेरा नहीं रहेगा। वहीं आदिवासी स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर मुसहर, हरिकेश यादव व नीरज पहलवान ने संयुक्त रूप से आदिवासी समाज के उत्थान के लिए वनवासी बस्ती में जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करने का सभी से आह्वान किया। इस अवसर पर सुनील मुसहर, नीरज चौधरी, विनोद आदिवासी, वीरेंद्र बनवासी, मोहन आदिवासी, बेचू आदिवासी समेत आदिवासी समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post