Jaunpur News : ​सिद्दीकपुर में हवाई फायरिंग से क्षेत्र में फैली दहशत

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर सिद्दीकपुर में हवाई फायरिंग होने से आस—पास क्षेत्र में दहशत फैल गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो 3 खोखा बरामद हुआ और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि दबंगों के खिलाफ पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं की तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से की जाएगी।
सूत्रों से पता चला है कि सिद्दीकपुर में रविवार की दोपहर में लगभग दो दर्जन से अधिक दबंग ने 3 हवाई फायरिंग किए जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो 3 खोखा मौके पर बरामद हुआ। जानकारी मिलते ही सीओ सदर परमानंद कुशवाहा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ किये।
थाना क्राइम इंस्पेक्टर को शक्ति निर्देश दिए कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दबंग की दबिश करके जल्द गिरफ्तारी करे। स्थानीय लोगों में हवाई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। उन लोगों का कहना है कि अगर पुलिस दबंग के खिलाफ ठोस कदम उठाकर गिरफ्तारी नहीं करती है तो उनकी शिकायत उच्च अधिकारी से की जायेगी।

क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि 8 से 10 लोगों का ग्रुप है। आपस में पैसे के लेन—देन का मामला है। उसी को लेकर हवाई फायरिंग किये हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जल्दी उन लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post