Jaunpur News : गोपालापुर पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण की छठी

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालापुर चौकी में श्रीकृष्ण छठी का आयोजन धूमधाम से किया गया जहां हरिकृतन पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ आरके पटेल और डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह ने पहुंचकर पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया तथा लीला का आनंद भी उठाया।
इस दौरान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छठी में जगराते का भी आयोजन हुआ। साथ ही क्षेत्र से पधारी मंडली द्वारा तरह—तरह के भक्ति रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बताते चलें कि रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर चौकी प्रभारी एसआई महंगू यादव द्वारा श्रीकृष्ण भगवान की छठी धूमधाम से मनाई गई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छठी महोत्सव पर चौकी परिसर को नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया।
इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग से थाना प्रभारी देवानंद रजक, चौकी प्रभारी भाऊपुर सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, कांस्टेबल राजा कुमार, दीपक गौड़, अमित यादव, प्रदीप यादव, अनिल कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरविंद सिंह, भाजपा नेता चंद्र मोहन जायसवाल, दुर्गेश अग्रहरि, विवेक बरनवाल, हरिश्चंद्र गुप्ता, हर्ष जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, राहुल गौतम समाजसेवी, महाजन गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post