Jaunpur News : दबंगों ने रूम पार्टनर को कालेज प्रांगण में पीटा, मुकदमा दर्ज

सिरकोनी, जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र एक महाविद्यालय के प्रागंण में अपने दोस्त से रूम की चाबी मांगने के लिये गये युवक को दबंगों ने पीट दिया। पहुंचने से पहले दबंगों द्वारा उसके साथी को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। तहरीर दिये जाने पर पुलिस ने 3 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि केराकत कोतवाली के तरियारी गांव निवासी सूर्य प्रकाश यादव अपने मित्र विशाल और अंकित के साथ जो जनपद के एक महाविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है, किराये के मकान में रहकर प्राइवेट जाब करता है। शुक्रवार को सुबह वह अपनी नौकरी पर निकल गया, आफिस पहुंचा तो देखा की बैग में एक आवश्यक दस्तावेज जिसे वह मकान पर ही भूल गया था। मकान पर गया तो वहां ताला लगा हुआ था। साथी को फोन किया तो उसने कहा कि वह कालेज में है। वह वहीं पर आकर चाबी ले ले। जब सूर्य प्रकाश कालेज पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग उसके दोस्त को पीट रहे हैं। उसका सर फट गया है और खून बह रहा है। उसने उसे बचाने की कोशिश की जिस पर उन लोगों ने उसे भी मारकर सर फोड़ दिया। तहरीर दिये जाने पर लाइन बाजार थाना पुलिस ने प्रवेश यादव, देवेश पाल, योगेश यादव, आदित्य पाठक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post