Jaunpur News : ​कम्पनी में ड्यूटी के दौरान जख्मी युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव निवासी प्रमोद सिंह (40) जो कानपुर की एक कंपनी में लोहे की कटिंग मशीन चलाने का काम करते थे, ड्यूटी के दौरान घायल प्रमोद की प्रयागराज के एक अस्पताल में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब प्रमोद सिंह प्रयागराज के मेजा में काम कर रहे थे और अचानक उनके ऊपर लोहे का एंगल गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक प्रमोद सिंह के परिवार में उनकी बूढ़ी मां, 55 वर्षीय पिता वंशराज जो अस्वस्थ हैं, पत्नी अंतिमा 37 और तीन छोटे बच्चे प्राची 14, लक्ष्मी 8 और अभय 5 हैं। प्रमोद अपने पिता की 3 संतानों में सबसे छोटे थे और उनके अलग रहने के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के सामने अब बच्चों के भविष्य और बूढ़े मां-बाप की देखभाल की बड़ी चुनौती है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post