Jaunpur News : ​ मां तुझे प्रणाम: देशभक्ति के नारों से गूंज उठीं सड़कें

चन्दवक, जौनपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद और स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना के सम्मान में चंदवक में पूरे उत्साह-उमंग और सबकी भागीदारी के साथ हर-घर तिरंगा यात्रा निकाली गई। 'हर घर तिरंगा' अभियान आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है।
बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में अभिनव प्राथमिक विद्यालय चंदवक से होकर बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बाजार के प्रमुख रास्ते से होते हुए प्राथमिक विद्यालय पर यात्रा का समापन किया गया। यात्रा के दौरान राष्ट्रगान व भारत माता की जय के उद्घोष से समूचा बाजार सराबोर हो गया। वहीं खण्ड विकास अधिकारी नन्द लाल कुमार ने बताया कि रैली का उदेश्य लोगो को देश प्रेम की भावना को प्रेरित करना साथ ही हर घर तिरंगा फहराने को लेकर संदेश दिया गया।
इस अवसर पर एबीएसए रमाकांत सिंह, प्रधानाचार्य आलोक रघुवंशी, अरविंद सिंह, प्रवीण सिंह, अनिल सिंह, संजय यादव के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। यात्रा में सम्मिलित सभी गणमान्य लोगों का प्रधानाचार्य आलोक रघुवंशी ने आभार प्रकट किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post