खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ किया गया। शुक्रवार की देर शाम सैडकों की संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। डीजे की मधुर ध्वनि पर नृत्य करते हुए पूरा कस्बा भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
सुबह से ही मंदिरों और घरों में विराजमान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं को सजाया गया। इसके बाद भक्तों ने जयकारों के साथ विसर्जन यात्रा निकाली। रास्ते भर प्रसाद वितरण और स्वागत द्वारों से श्रद्धालुओं का अभिनंदन हुआ जहां युवाओं ने गोविंदा-गोविंदा के जयघोष के साथ भाग लिया।विसर्जन यात्रा में कई सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने भागीदारी निभाई। सांयकाल तक भक्तजन जयकारों के साथ श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं को आज़ाद स्थित नहर में विसर्जन कर दिया गया। इस दौरान वातावरण हरे कृष्ण, हरे रामा और नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की के जयघोष से गूंजता रहा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह उत्सव श्रद्धा, उल्लास और सामाजिक सद्भाव का अद्भुत संगम बनकर लोगों की स्मृतियों में हमेशा के लिए अंकित हो गया। इस अवसर पर शांतिभूषण मिश्रा, आशीष यादव, संजय विश्वकर्मा, नैतिक शर्मा, कृष्ण मुरारी मौर्या, अमलेन्द्र गुप्ता, विनीता मौर्या, अमित सोनकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष धर्मरक्षक ने किया।
Post a Comment