Jaunpur News : मोबाइल झपट्टामारी का आरोपी गिरफ्तार

रामपुर, जौनपुर। सुरेरी थाना की पुलिस ने मोबाइल झपटमारी के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। घटना 6 अगस्त की है जब रामपुर निष्फी गांव की 16 वर्षीय किशोरी खुशी पटेल अपनी मां सरिता के साथ खेत में खाद डालने गई थी। इस दौरान वह अपने हाथ में मोबाइल फोन लेकर खड़ी थी तभी ग्राम कोहरौड़ा निवासी 41 वर्षीय प्रवीण उर्फ सोनू मिश्रा वहां पहुंचा और उसके हाथ से मोबाइल झपटकर फरार हो गया।
पीड़िता के पिता सुनील पटेल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सूचना पर शुक्रवार दोपहर लगभग 12:50 बजे पुलिस टीम ने कोहरौड़ा गेट से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से झपटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक भगवान यादव, उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह, कांस्टेबल रवि प्रकाश यादव और कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार शामिल थे। सुरेरी थाने के निरीक्षक राजेश मिश्र ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post