Jaunpur News : ​ग्राम पंचायत का विकास करने वाला बदलापुर कार्यालय अंधेरे में डूबा

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय खंड विकास कार्यालय बिजली का बिल जमा करने के बाद भी विभाग की लाइन को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी एसडीओ और अधीक्षण अभियंता जांच के अंतर्गत अवैध कनेक्शन होने का  कारण बताकर कनेक्शन काटकर पूरी केबिल उठा ले गये। सूत्रों की मानें तो जनपद में लगभग सभी विभागीय कार्यालयों की मानें तो किसी भी सरकारी संस्थानों सहित अन्य सभी सरकारी कार्यालयों में विद्युत उपयोग आवश्यकता से अधिक किया जाता है परन्तु वैध अथवा अवैध है, इसका पुष्टि होने के बाद कनेक्शन काट दिया जा रहा है। पूछे जाने पर बताया गया कि कनेक्शन खण्ड विकास कार्यालय बदलापुर का रहा है परन्तु विकास खण्ड प्रांगण में बने आवासीय कमरों के लिए कुछेक कर्मचारियों सहित प्रांगण के बाहर रहने वालों ने भी मुख्य केबिल को कई स्थानों से काटकर अवैध रूप से कनेक्शन लेकर विद्युत का उपयोग कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी, लाइनमैन ने लाइन काट दिया। इस बाबत पूछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि आवासीय कमरों में विद्युत का प्रयोग करने वाले अलग से कनेक्शन लेकर उपयोग कर विद्युत बिल जमा करायें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post