करंजाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकवा में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया आज़ादी का जश्न। भारत का स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूटकर एक नए युग की शुरूआत हुई थी।
प्रधानाध्यापक मेवा लाल यादव ने तिरंगा फहराकर सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी जिन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों के चुंगल से आजाद कराने के लिए ना जाने कितने वीरों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ था। स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए हर्ष और उल्लास का दिन है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मेवा लाल यादव, ग्राम प्रधान राम उजागिर बिन्द सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा छात्र/छात्राये उपस्थित रहे।Jaunpur News : पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकवा में हर्षोउल्लासपूर्वक मना आजादी का जश्न
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment