Jaunpur News : ​कृष्णचन्द यादव बनाये गये गुलाबी देवी पीजी कालेज के प्रबन्धक

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध गुलाबी देवी स्नातकोत्तर कालेज सिद्दीकपुर में प्रबंध समिति का चुनाव में कॉलेज परिसर में कराया गया। पर्यवेक्षक प्रो. राकेश यादव गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर एवं चुनाव अधिकारी राम आसरे यादव पूर्व प्रधानाचार्य की देख—रेख में चुनाव कराया गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई जहां समिति के सभी पदाधिकारियो ने सर्वसम्मति से कृष्णचंद्र यादव को प्रबंधक पद पर चयन किया। इसके पहले इस पद पर प्रबंधक लालचंद यादव लाले रहे। चुनाव प्रकिया का संचालन प्राचार्य डॉ रामाशंकर यादव ने किया। सबके प्रति आभार कॉलेज के संरक्षक लालचंद यादव लाले ने प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष रामसूरत मौर्या, उप प्रबंधक लक्ष्मी नारायण यादव, कोषाध्यक्ष बांके लाल यादव, मंत्री अश्विनी कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मुरलीधर यादव, छोटे लाल, सभाजीत यादव एडवोकेट, डॉ जितेंद्र यादव, पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश चंद्र यादव, रविचन्द, अंकुर कुमार, रोहित यादव आदि मौजूद रहे।
010

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post