Jaunpur News : गोड़िला में बिना खुले में रखा 250 केवीए ट्रांसफार्मर हादसे को दे रहा दावत

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज अन्तर्गत गोड़िला गांव में स्थित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर बिना सुरक्षा के खड़ा है। यह ट्रांसफार्मर जमीन से पांच फुट की ऊंचाई पर स्थापित है। इसके सभी केबल नीचे की तरफ लटके हुए हैं। गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र के कोपा फीडर के तहत इस स्थान पर पहले 100 केवीए का ट्रांसफार्मर था। लोड बढ़ने के कारण इसे बदलकर 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। बड़े आकार के कारण इसके तार नीचे तक लटक रहे हैं।
त्रिमुहानी सड़क पर स्थित होने के कारण इस मार्ग पर लोगों का आवागमन अधिक रहता है। विभागीय अधिकारी यहां बिजली बिल वसूली के लिए कैंप लगाते हैं लेकिन ट्रांसफार्मर की सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उपभोक्ता अनूप जायसवाल, रवि यादव, रोहित गुप्ता, सुरेश गुप्ता, आकाश साहू, हरिशंकर गुप्ता, विनोद गुप्ता ने बताया कि बारिश के मौसम में यहां से गुजरना और भी खतरनाक हो जाता है। उनकी मांग है कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर जाली लगाई जाए। इससे बच्चों और मवेशियों को करंट लगने का खतरा टल सकेगा।
विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा होने से पहले विभाग को सुरक्षा के उचित इंतजाम करने चाहिए। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अमित धर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर सुरक्षा कवच के लिए इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। बिजनेस प्लान में पास होते ही वहां जाली लगा दिया जायेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post