ट्रेन की पटरी पर लेट कर युवती ने की खुदकुशी। Sanchar Setu



जलालपुर। वाराणसी-जफराबाद रेलप्रखंड पर त्रिलोचन महादेव स्टेशन के पूरब लहंगपुर अटहनू गांव के पास शुक्रवार को सुबह मालगाड़ी से कटकर एक युवती ने जान दे दी। ट्रेन जौनपुर से वाराणसी जा रही थी। जलालपुर थाना के उप निरीक्षक विश्वनाथ सिंह ने बताया कि युवती की पहचान रुबी यादव (19) पुत्री राजकुमार यादव निवासी खरावनपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि युवती ने पहले सड़क के किनारे अपनी स्कूटी खड़ी की। इसके बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना परिवार के लोगों को दी गयी। खबर लिखे जाने तक युवती के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post