मदरसा दारुल इरफान में "एक पेड़ मां के नाम"अभियान के तहत वृक्षारोपण। Sanchar Setu












(एम0 ए0 अंसारी)
जौनपुर।
नगर के मदरसा दारुल इरफान, बोदकरपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  के ब्रांच मैनेजर जौनपुर के सहयोग से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें ब्रांच मैनेजर सुजीत कुमार सिंह, असिस्टेंट मैनेजर समित कुमार, मदरसा दारुल इरफान के प्रिंसिपल मुर्तजा हसन मदनी, अल्ताफुर्रहमान सलफी, नूरुल हुदा, ज़काउल्लाह, शाहीन आरा, परवीन अंसारी, अब्दुल्लाह, मो0 सरफराज,  समीउल्लाह फलाही, अकबर, शमशाद अंसारी, सिबगतुल्लाह अंसारी,परवेज, अब्दुर्रहमान उर्फ बाबू आदि इस मौके पर  उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post