बदलापुर, जौनपुर। नगर पंचायत बदलापुर में विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया। देखा गया कि वार्ड नं 2 घाटमपुर पिच रोड से शिवमूरत मौर्य के मकान से होते हुए त्रिभुवन मौर्य के खेत तक सीसी रोड निर्माण कार्य भूमि पूजन हुआ। वहीं वार्ड नं 2 घाटमपुर में विरेन्द्र मौर्य के मकान से प्रहलाद मौर्य के मकान होते हुए मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य भूमि-पूजन हुआ। वार्ड नं 2 घाटमपुर मौर्य बस्ती से प्रहलाद मौर्य के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य भूमि-पूजन किया गया। वार्ड नं 2 उदपुर घाटमपुर में इंटरलॉकिंग रोड से समय बहादुर मौर्य के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य भूमि-पूजन किया गया। वार्ड नं 2 घाटमपुर में संतराम मौर्य के मकान से निलेश मौर्य के मकान से होते हुए पिच रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य भूमि-पूजन हुआ। वहीं वार्ड नं 3 बरौली में सुल्तानपुर रोड से अनपुम मार्केट से होते हुए बाबा दुबे के मकान के पीछे तक नाली व सीसी रोड निर्माण कार्य भूमि-पूजन किया गया। वार्ड नं 9 सरोखनपुर तृतीय में नहर अंडरपास से पूरब मौनसान बस्ती की तरफ पिच रोड तक सीसी रोड भूमि-पूजन चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर आमजन के साथ लक्ष्मण सिंह सभासद, प्रेमचंद विश्वकर्मा, राम समुझ मौर्य, धर्म सिंह, मनीष सिंह, पवन उपाध्याय, अनुराग शुक्ल, सेवक बिन्द सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Jaunpur News : नगर पंचायत बदलापुर के कई वार्डों में हुआ भूमि पूजन
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment