Jaunpur News : ​​महन्त के साथ दो मंत्रियों ने किया पौधरोपण

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम मंदिर के महंत विवेकानंद पण्डा ने शुक्रवार को पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अरुण सक्सेना एवं खेल युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव के साथ पौधरोपण किया। इसके पहले गिरीश जी ने मां शीतला का दर्शन पूजन किया तो अरुण सक्सेना ने मां का आरती पूजन करके आशीर्वाद लिया। वही मंदिर के महंत विवेकानन्द के साथ एक पेड़ मां शीतला के नाम कार्यक्रम करते हुये पौधरोपण किया। महंत विवेकानंद पण्डा ने समस्त अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं हाथों में मां का रक्षा सूत्र बांधकर किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव (बच्चा भैया), उत्तरी मंडल के उपाध्यक्ष मनीष सोनकर, देवचंदपुर शक्ति केंद्र संयोजक मोहित जायसवाल सहित वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। वहीं शीतल जी मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post