Jaunpur News : ​पूर्व विधायक गुलाब चन्द्र सरोज ने किया पौधरोपण

लोगों से कहा— मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगायें
केराकत, जौनपुर। एक पेड़ मां के नाम 2.0 वृहद पौधरोपण महाअभियान 2025 के अन्तर्गत बुधवार को स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा नुआव शिवरामपुर कला में पौधरोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व विधायक गुलाब चन्द्र सरोज ने कहा कि "एक पेड़ मां के नाम 2.0" सिर्फ एक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रकृति के प्रति नई चेतना और संवेदनशीलता का परिचायक बन चुका है। इस अभियान में मां के स्नेह को प्रकृति से जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण को एक भावनात्मक आधार दिया गया है जिससे लोग आत्मीयता से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी पवन कुमार, मण्डल अध्यक्ष थानागद्दी योगेश मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष माधवानन्द शुक्ला, ग्राम प्रधान दिलीप कुमार, नीलू सिंह, निहाला सिंह सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post