Jaunpur News : ​कथित गर्भपात मामले में डा. नाजिया ने कोर्ट का लिया सहारा

कहा— छवि खराब करने वालों को नोटिस जारी
जौनपुर। नगर के मल्हनी पड़ाव पर स्थित एक क्लीनिक की संचालिका डा. नाजिया बानो ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि उनकी छवि खराब करने वाले आधा दर्जन लोगों को न्यायालय के माध्यम से नोटिस जारी करवा दिया गया है। डा. बानो के अनुसार पिछले सप्ताह एक युवती ने उनके पास फोन किया जिसने कहा कि मेरा गर्भपात कराना है, क्योंकि मेरी शादी नहीं हुई है। इस पर डाक्टर ने कहा कि किसी भी समस्या के लिये क्लीनिक पर आना पड़ेगा। उन्होंने इस सोच को ध्यान में रखा कि क्या पता कि उसके पुरूष दोस्त ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया हो। ऐसे में काउंसलिंग से उसे फेमिली कोर्ट के माध्यम से अधिकार दिलाया जाय लेकिन फोन कटने के 3 मिनट बाद एक युवक का फोन आया जो पूर्ण रूप से संकेत करता है कि उसे पैसा चाहिये, क्योंकि इससे पहले वह मिलकर भी पैसे की मांग कर चुका है। इतना ही नहीं, आडियो वायरल करने की धमकी भी दी गयी है जिसे रिकॉर्ड किया गया है। डा. बानो ने कहा कि जिन लोगों ने मेरे खिलाफ गर्भपात कराने सम्बन्धित फर्जी बातें व्यक्तिगत एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फैलायी है, उनके खिलाफ न्यायालय का सहारा ली हूं। अब उन्हें कोर्ट में साबित करना होगा कि हमारे यहां गर्भपात जैसे प्रतिबंधित कार्य होते हैं या नहीं? उनको आशंका है कि मेरी छवि खराब करने जैसा यह कार्य उन कथित निजी अस्पतालों के संचालकों के इशारे पर हुआ है जो ऐसे लोगों से सम्बन्धित हैं। इन दिनों ऐसे अस्पतालों की शहर में भरमार है जिस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post