Jaunpur News : ​ग्राम प्रधान के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के बहादुरपुर में ग्राम प्रधान अशोक यादव के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। पंचायत भवन परिसर से शुरू हुए इस अभियान को और विस्तार देने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से पौधरोपण का प्रस्ताव पारित किया गया। पौध रोपते करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि पर्यावरण का जिस तरह से संतुलन बिगड़ रहा है। उसे देखते हुए बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाना इस समय बहुत जरूरी है। यह भी कहा कि खुद तो हम सभी पौधे लगाएंगे। ही साथ में पूरी ग्राम पंचायत के लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करेंगे। हमारे जीवन में किस तरह पौधे उपयोगी हैं। इनसे हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन मिलता है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी श्याम बहादुर यादव, राजेश कुमार, हरिशंकर, अमन कुमार, चित्रलेखा समेत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने पौधरोपण भी किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post