जौनपुर। सिद्धपीठ मां शीतला चौकिया धाम में गुरूवार को भोर में 4 बजे नितिन यादव दौड़ते हुये और कहीं बीच में रुके नहीं। सीधे वह चौकिया धाम पहुंचे जिनके पीछे-पीछे बाइक पर उनके दोस्त लोग भी आते रहे। यह आस्था मां का उनके ऊपर बना रहा। इस बाबत उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिटनेस की शुरुआत माता रानी के दर्शन के बाद शुरू करूंगा। आज केराकत से मैं दौड़ते हुए मां का दर्शन किया। मां ने मुझे ऊर्जा दिया और मैं कहीं रुका नहीं। मैं सीधे मां का दर्शन करने पहुंचा जहां पहुंचने पर एक्टर आशीष माली के साथ मुकुल यादव ने स्वागत किया। इस अवसर पर अरविंद यादव, सनी यादव, बृजेश यादव, विशाल यादव, नितिन यादव, आजाद, मनीष यादव, तित्तू यादव, मनीष, गोलू, अभय पाल, सोनू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने तितिन का उत्साहवर्धन किया।
Jaunpur News : केराकत से चौकियां धाम दौड़ते हुये पहुंचे नितिन यादव, पीछे दौड़ती रही बाइक
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment