Jaunpur News : ​ ​डीएम—एसपी संग हुई जिलास्तरीय स्थायी समिति की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ की उपस्थिति में जिलास्तरीय स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां मीडिया प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्धों का निर्वहन, प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के विचार, शासन-प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं का आम जनमानस में प्रचार—प्रसार, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हेल्थ कार्ड, पत्रकारों को पेंशन सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने पात्र मीडिया प्रतिनिधियों सहित 70 वर्ष से अधिक की आयु के सभी मीडिया प्रतिनिधियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये।
साथ ही पत्रकार बंधुओं से कहा कि सकारात्मक तथा नकारात्मक खबरों के प्रकाशन से पूर्व सम्बन्धित अधिकारी के वर्जन/पक्ष अवश्य लिये जायं जिससे खबर की सत्यता प्रमाणित हो सके। समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी के समक्ष अमान्य पत्रकारों के संदर्भ में अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि इस प्रकार के प्रकरण पाये जाने पर उक्त पत्रकार की नियमानुसार जांच करायी जायेगी तथा समिति के अनुमोदन पर यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी। बैठक में आईपीएस आयुष श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय के अलावा समिति के सदस्य जय प्रकाश मिश्र, अनिल पाण्डेय, लोलारक दूबे, आदर्श कुमार, संजय अस्थाना, यशवन्त गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post