Jaunpur News : ​लावारिश शव को इंतजामिया कमेटी ने करवाया दफन

जौनपुर। जिले में मिलने वाले मुस्लिम लावारिश शव को दफन करवाने वाली कमेटी लावारिस शव इंतजामिया कमेटी ने शहर कोतवाली थाने से मिले शव को हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया। शव के बारे में पुलिस विभाग से आरक्षी सदानन्द यादव ने बताया कि यह शव जिला अस्पताल का है। किसी ने 108 नम्बर पर फोन करके अस्पताल भेजवाया था जहां इलाज के दौरान मृत होने कर पोस्टमार्टम के बाद मुस्लिम समुदाय का होने पर कमेटी को सौंपा गया। हुलिया से वृद्ध प्रतीत हो रहा था जिसकी उम्र लगभग 60 साल होगी। शव को पोस्टमार्टम के बाद कमेटी को सौंपा गया। कमेटी द्वारा पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से इसे हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया गया। कमेटी के संस्थापक रियाजुल हक ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से मुस्लिम शव को दफन करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में यह 161वां शव था।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. आबिद, मास्टर मेराज, इम्तियाज सिद्दीकी, महासचिव ताज मोहम्मद, अकरम मंसूरी, डा. इरफान, आरिफ वसीउल्लाह अंसारी, हाफिज जावेद आदि मौजूद रहे। नमाज ए जनाजा हाफीज अजहर रशिदाबादी ने अदा कराई। वहीं कमेटी के अन्य सदस्यों में नितिन सिंह, दानिश सिद्दीकी, शाहनवाज अहमद, मो कैफ, अदनान शेख, हुसैन अब्बास, नूर ट्रेडर्स, डॉ अबुल खैर हारीश, मिर्ज़ा हैदर बेग शेखू, मो कलीम, शमशाद पोटरिया का विशेष योगदान रहा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post